हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने की बुजुर्ग महिला से मुलाकात - 80 साल बुजुर्ग घर निकाला हिसार

हरियाणा महिला आयोग की मेंबर सुमन बेदी ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को 3 महीने की कैद होती है पर वो हरियाणा सरकार से विचार-विमर्श करके इस सजा को और ज्यादा बढ़वाने के लिए अपील करेंगी.

Haryana Women Commission
Haryana Women Commission

By

Published : Dec 5, 2020, 9:06 PM IST

हिसार: शुक्रवार को जिले में बहू ने 80 साल की सास को घर से बाहर निकाल दिया था. इस मामले में वीडियो भी वायरल हुआ. जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग की मेंबर सुमन बेदी ने हिसार में बुजुर्ग महिला से मुलाकात की.

फिलहाल बुजुर्ग महिला अपने ही पोते के घर में रह रही हैं. राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने की बुजुर्ग महिला से मुलाकात

सुमन बेदी ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को 3 महीने की कैद होती है पर वो हरियाणा सरकार से विचार-विमर्श करके इस सजा को और ज्यादा बढ़वाने के लिए अपील करेंगी. उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस ने भी मामला संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- हिसार: निर्दयी बहू ने 80 वर्षीय सास को घर से निकाला, वीडियो वायरल

आजाद नगर थाना के एसएचओ रोहताश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही तुरंत उन्होंने लोकेशन आईडेंटिफिकेशन की और तुरंत ही आरोपी महिला को काबू कर लिया. फिलहाल महिला को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details