हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: वकीलों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने के आरोपी आईटीआई के हैं छात्र - hisar news

हिसार में चार आईटीआई और दसवीं कक्षा के छात्र ने शराब के नशे में सड़क पर बैठे वकीलों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.

hisar police station
hisar police station

By

Published : Feb 8, 2021, 3:05 PM IST

हिसार:दिल्ली रोड पर धरने दे रहे वकीलों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने के चार आरोपी आईटीआई के छात्र निकले. इन आरोपियों ने सुबह परीक्षा दी. परीक्षा देने के बाद शराब पी और फिर कार लेकर निकल पड़े. पांचवां आरोपी दसवीं पास है. वो भी इनके साथ कार में सवार हो गया.

पुलिस ने पांचों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया की शिकायत पर पांचों पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

ये है पूरा मामला

बता दें, शनिवार को बार एसोसिएशन के वकील किसानों के समर्थन में दिल्ली रोड पर लघु सचिवालय के सामने सड़क पर धरने पर बैठे थे. तभी पास के पुलिस नाके से एक कार तेज गति से आती दिखी. पुलिस के रोकने पर चालक ने कार नहीं रोकी.

कार चालक की हरकत को देखकर वकील सतर्क हो गए और धरने से उठ कर सड़क किनारे चले गए. कार वकीलों के गद्दे और बैनर को रौंदती हुई निकल गई. वकीलों और पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा. पुलिस ने कार से पांच युवकों नरेश, दीपक, गोविंद, देवेंद्र और साहिल को गिरफ्तार किया. घटना के समय आरोपियों ने शराब पी रखी थी.

ये भी पढे़ं-चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

अनाज मंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज धर्मबीर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नरेश, दीपक और देवेंद्र आईटीआई में फाइनल ईयर के छात्र हैं. साहिल सेकंड ईयर का छात्र है. गोविंद दसवीं पास है. आईटीआई के छात्रों की सुबह 10 से सवा 12 बजे तक परीक्षा थी. चारों ने परीक्षा दी और इसके बाद शराब पी और कार लेकर निकल पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details