हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चलती बस से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत, परिजनों ने चालक-परिचालक के खिलाफ दर्ज कराए केस

हिसार के उकलाना में चलती बस से नीचे गिरने से 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के बयान पर बस चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

student falling moving bus uklana hisar
बस हादसा छात्र मौत उकलाना हिसार

By

Published : Mar 17, 2021, 8:28 AM IST

हिसार:उकलाना के लितानी गांव मोड़ व गैबीपुर के बीच निजी बस की खिड़की से गिरने से 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान आशीष(16) निवासी भैरी गांव के रूप में हुई है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया और बस चालक व परिचालक को अस्पताल बुलाने की जिद पर अड़े रहे.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि परिजनों ने विरोध के चलते मंगलवार शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. परिजन धरने पर बैठकर चालक व परिचालक को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे.

जानकारी के अनुसार बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. परिजनों के अनुसार बस में आवश्यकता से अधिक सवारियां होने व तेज रफ्तार होने के चलते खुली खिड़की से गिरने से आशीष की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:नूंह: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की 22 दिन बाद हुई मौत, परिजनों में मातम

परिजनों ने बताया कि आशीष दो भाइयों में बड़ा था और 11वीं कक्षा में पढ़ता था. वो सुबह अपने गांव भैरी से बस में सवार होकर छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के लिए हिसार आया था. यहां से दोपहर करीब 12 बजे वह हिसार बस-स्टैंड से निजी बस में सवार होकर अपने गांव वापस जा रहा था. मगर गांव पहुंचने से पहले ही लितानी मोड़ और गैबीपुर के बीच ये हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: यूपी रोडवेज और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, करीब 10 लोग घायल

आशीष के परिजनों ने आरोप लगाया है कि निजी बस चालक व परिचालक ने अपनी मर्जी के अनुसार बस में आवश्यकता से अधिक सवारियां बैठा रखी थीं. बस में अधिक सवारी होने के कारण बस की खिड़की बंद नहीं हो पा रही थी और आशीष भी उसी खिड़की में लटका हुआ था. उस दौरान बस चालक व परिचालक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और जिससे आशीष नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: हिसार के अग्रोहा में भयंकर सड़क हादसा: 3 लोगों की मौत, 11 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details