हिसार: महावीर स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. 10 नवंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में कुश्ती और हैंडबाल के 1232 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. हरियाणा के 7 जिलों में इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी दी गई है. हिसार में कुश्ती और हैंडबाल के मुकाबले होंगे.
खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थाएं
प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है. खेल विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जसराम का कहना है कि मुकाबले को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
1232 ने लिया हिस्सा
स्पोर्ट्स विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जसराम ने बताया कि सभी जिलों से महिला और पुरुष की टीम आई हैं. प्रदेश के 7 जिलों में प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं, जिसमें लगभग 1232 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. हिसार जिले में हैंडबॉल और कुश्ती, कैथल में वॉलीबॉल और बॉक्सिंग, सिरसा में बास्केटबॉल और जुड़ो, गुरुग्राम में एथलेटिक वहीं रेवाड़ी और पानीपत में भी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जो कुल मिलाकर 15 प्रतियोगिताएं हैं.