हिसार:हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में बीजेपी नेताओं को बैठक में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे किसानों पर शनिवार को लाठीचार्ज कर दिया गया. करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी, लाठीचार्ज में कई किसानों के सिर फूटे और खून बहा. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुस्साए किसानों ने हरियाणा जाम (Haryana Farmers Road Jam) करने का आह्वान कर दिया. जिसके बाद शहर-शहर किसान सड़कों पर आ गए.
करनाल लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, रोहतक, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं. किसानों में भारी रोष है. हिसार में किसानों ने चारों तरफ से रोड जाम कर दिया है. दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब जाने वाले सभी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. रामायण टॉल और सुरेवाला चौक पर भारी संख्या में किसान सड़क पर बैठ गए है.
लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन, देखिए वीडियो ये पढ़ें-करनाल SDM ने पुलिसवालों को दिए किसानों के सिर फोड़ने के आदेश, देखिए ये VIDEO
किसान लगातार पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. किसान करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज करने की कड़ी निंदा कर रहे हैं. किसान नेता विकास सीसर ने वीडियो जारी कर सभी किसानों को सड़कों पर आने का आह्वान किया है. हिसार के चारों टोल बंद कर दिए गए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.
बता दें कि बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया, जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा.
ये पढ़ें-सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल