हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 14 से 16 फरवरी तक होने जा रही है राज्य स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता - haryana news in hindi

राज्य स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के दर्जन भर अखाड़ों के पहलवानों का ट्रायल लेकर सेलेक्शन किया गया.

हिसार
राज्य स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Feb 13, 2020, 5:26 PM IST

हिसार:जिले में आगामी 14 से 16 फरवरी तक होने वाली राज्य स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता शुरु होने जा रहा है. जिसके लिए पलवल पंचवटी अखाड़े में जिले के दर्जन भर अखाड़ों के पहलवानों का ट्रायल लेकर सिलेक्शन किया गया. अब हिसार में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बारह अलग- अलग भार वर्गों बीस टॉप पहलवानों का जत्था पलवल से जीत का संकल्प लेकर रवाना होगा.

पहलवान पलवल के पंचवटी अखाड़े में जोर आजमाईश करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित होने के लिए अपना दम-खम लगा रहे हैं. जिला कुश्ती फ़ेडरेशन के तत्वावधान कराए जा रहे ट्रायल में जिले के दर्जन भर अखाड़ों के दोसौ से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया.

होने जा रही है राज्य स्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता, देखें वीडियो

सात पहलवान अखाड़े के लिए सेलेक्ट

2 जिला कुश्ती फ़ेडरेशन के अध्यक्ष एवं दूधौला गाँव के सरपंच सुंदरसिंह ने बताया की 57 किलो ग्राम भार वर्ग से लेकर 125 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानों का ट्रायल लेकर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए सिलेक्शन किया गया है. बाढ़ अलग भार वर्ग के बारह पहलवानों में सात पहलवान पलवल पंचवटी अखाड़े के सिलेक्ट हुए हैं. उन्होंने बताया की पलवल में कुश्ती के प्रति काफी लगाव है , बाँसवा गाँव का एक पहलवान एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए अपने शौक को बरकरार रखे हुए है. जो कुश्ती और पहलवानी दोनों के लिए अच्छी बात है.

ये भी पढ़ें -सोहना की महिलाओं को इलाज के लिए नहीं काटने पड़ते चक्कर, डॉक्टर कनुप्रिया बनीं वरदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details