चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है. एक तरफ भूपेंद्र हुड्डा गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान चलाया है, तो दूसरी तरफ एसआरके गुट यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने प्रभारी दीपक बावरिया की चिट्ठी के बावजूद हिसार से कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की. हालांकि यात्रा के पहले दिन सुरजेवाला कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन वो यात्रा में शामिल हुए.
बुधवार को एसआरके गुट ने हिसार से कांग्रेस संदेश यात्रा का आगाज किया. कुमारी सैलजा और विधायक किरण चौधरी कार्यक्रम में मौजूद रही, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हिसार से शुरू हुई ये यात्रा सभी 10 लोकसभा क्षेत्र को कवर करेगी. कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन भी पहुंचे. आज भी ये यात्रा हिसार में ही रहेगी. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला आज यात्रा में शामिल हुए.
यात्रा के पहले दिन कुमारी सैलजा ने कहा कि जो डर गया वो मर गया. उन्होंने कहा कि हम सबको संघर्ष करने की आदत है, संघर्ष करेंगे और जीतेंगे. सैलजा ने कहा कि आज जरूरत अपने अस्तित्व को बचाने की है. अपनी आवाज उठाने की है, राजनीति बदलने की है. कुमारी सैलजा ने दावा किया आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. हरियाणा में बदलाव होगा. ये शुरुआत एक नया इतिहास रचेगी.
इस मौके पर विधायक किरण चौधरी ने सैलजा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरी प्यारी छोटी बहन सैलजा जुझारू हैं. कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली, जुबान की पक्की और दृढ़ संकल्प वाली हैं. उन्होंने कहा कि किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी ये शुरुआत हरियाणा के अंदर एक नया इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि डरना मत, तुम्हारी सरकार में भागीदारी होगी.
कांग्रेस संदेश यात्रा के कार्यक्रम: 17 जनवरी को हिसार से शुरू हुई ये यात्रा 18 जनवरी को भी हिसार लोकसभा में होगी. 21 से 23 तक भिवानी लोकसभा क्षेत्र में. 24 व 25 जनवरी करनाल लोकसभा क्षेत्र में. 27 व 28 जनवरी सिरसा लोकसभा में. 30 व 31 जनवरी रोहतक लोकसभा में. 1 व 2 फरवरी को गुरुग्राम लोकसभा में. 3 व 4 फरवरी को फरीदाबाद लोकसभा में. 6 फरवरी को सोनीपत लोकसभा में. 7 व 8 फरवरी को कुरुक्षेत्र लोकसभा में. 9 से 11 फरवरी तक अंबाला लोकसभा में होगी. इसके बाद 11 फरवरी को ही अंबाला लोकसभा में यात्रा का समापन होगा.