हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर विधानसभा: 'सुनिये नेता जी' आपकी विधानसभा के लोग आपको 0 नंबर दे रहे हैं - कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसलिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम भी निकल चुकी है लोगों का मूड जानने. सुनिये नेता जी कार्यक्रम के तहत हम आज आदमपुर विधानसभा के गांव ढंढूर पहुंचे. जानिये इस गांव के लोग अपने विधायक काम से कितना संतुष्ट हैं.

सुनिये नेता जी

By

Published : Aug 6, 2019, 5:13 AM IST

हिसार: सुनिए नेताजी ईटीवी भारत हरियाणा का खास कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत हम आपको प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में लंबे समय से चली आ रही छोटी-बड़ी समस्याओं से अवगत करवाते हैं.

सुनिये नेता जी कार्यक्रम की इस कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम हिसार जिले की आदममपुर विधानसभा के ढंढूर में पहुंची. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई यहां से विधायक हैं. गांव की कुल आबादी लगभग 12 -15 हजार है. गांव में लगभग पांच हजार मतदाता हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

डंपिंग स्टेशन से गांव बेहाल
गांव की समस्या को लेकर बात की जाए तो गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर डंपिंग स्टेशन बना हुआ है. इस डंपिंग स्टेशन में पूरे हिसार का कचरा डाला जाता है. गांव के नजदीक होने के कारण गांव में मक्खी- मच्छरों की समस्या लगातार बनी हुई है. वहीं ये समस्या और बढ़ जाती है जब ग्राउंड में कचरे का निपटारा करने के लिए आग लगा दी जाती है. जिसका धुआं गांव में फैल जाता है और लोगों को अनेक तरह की समस्याओं और बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details