हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी की कमान संभालते ही SP ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक - हांसी एसपी निकिता गहलोत पदभार संभाला

निकिता गहलोत ने हांसी पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालते ही सबसे पहले उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

sp hisar nikita gahlot meeting
हांसी की कमान संभालते ही SP ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 22, 2020, 6:50 AM IST

हिसार:हांसी पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने पदभार संभालते ही सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और प्रबंधक थाना अफसरों की मीटिंग ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार और नशे को पूरी तरह से नियंत्रण करके समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा किया जाएगा.

इसके साथ ही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें. कोई भी दरखास्त और मुकदमा लंबित न रहे. वांछित और भगोड़े अपराधियो को गिरफ्तार कर के जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.

ये भी पढ़िए:बॉक्सिंग विश्व कप में गोल्ड लाई मनीषा मौण, परिवार को ओलंपिक में भी यही उम्मीद

बैठक के दौरान नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा, अवैध शराब, जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े अभियान चलाने होंगे. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गश्त और पेट्रोलिंग करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके.

'ATM फ्रॉड के प्रति लोगों को किया जाए जागरुक'

इसके साथ ही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव जाकर लोगों को समझाया जाए कि वो आपने फोन पर आए ओटीपी को किसी के साथ शेयर ना करें और एटीएम फ्रॉड के बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details