हिसार:हांसी पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने पदभार संभालते ही सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और प्रबंधक थाना अफसरों की मीटिंग ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार और नशे को पूरी तरह से नियंत्रण करके समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा किया जाएगा.
इसके साथ ही नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें. कोई भी दरखास्त और मुकदमा लंबित न रहे. वांछित और भगोड़े अपराधियो को गिरफ्तार कर के जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.
ये भी पढ़िए:बॉक्सिंग विश्व कप में गोल्ड लाई मनीषा मौण, परिवार को ओलंपिक में भी यही उम्मीद