हिसारः हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट (Sonali murder case) के द्वारा बुलाई गई सर्वजातीय खाप पंचायत (Saravjatiya khap mahapanchayat Hisar) में बड़ा ऐलान किया गया है. परिवार के लोगों ने राजनीति में उतरकर सोनाली फोगाट की विरासत को संभालने का ऐलान किया है. सोनाली फोगाट की बहन रुकेश, सोनाली की राजनीतिक विरासत को संभालेगी.
इसी मामले को लेकर 23 अक्टूबर को आदमपुर में जनसभा होगी. इसी जनसभा में परिवार सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत व परिवार की भविष्य की राजनीति का फैसला लेगा. महापंचायत में सोनाली फोगाट के परिवार ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. महापंचायत में सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका और वतन ढाका ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat murder case ) के मरने से पहले दिये कई बयानों के लिए माफी मांगी है.
परिवार ने सोनाली फोगाट के दिये विवादित बयानों पर खेद व्यक्त किया है. कृषि कानूनों के विरोध में हुये किसान आंदोलन के दौरान सोनाली फोगाट ने कई विवादित बयान किसनों पर दिए थे. सोनाली फोगाट के परिवार ने बयान के लिए सुधीर सांगवान को जिम्मेदार ठहराया है. परिवार का कहना है कि सोनाली फोगाट का ब्रेनवाश कर उसकी हत्या के आरोपी सुधीर ने सब बुलवाया था. साल 2019 से सुधीर सांगवान के उसके साथ आने के बाद सोनाली फोगाट ने विवादित बयानबाजी (Sonali Phogat controversial statement) की थी.