हिसार: भाजपा नेता सोनाली फोगाट की बीते 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के बाद परिवार की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. तीसरे दिन जाकर गोवा मेडिकल कॉलेज में सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम किया गया. 25 अगस्त को सोनाली का अंतिम संस्कार हिसार के श्मशान घाट में किया गया. इसके बाद उसी शाम हिसार पुलिस की तरफ से सुधीर सांगवान व शिवम नाम के एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी (Sonali Phogat Property) व अन्य जगहों को सील नहीं किया गया है. अब इस मामले में जांच के लिए गोवा पुलिस मंगलवार शाम को सोनाली के फार्म हाउस पहुंच रही है.
सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के पीछे प्रॉपर्टी हड़पना वजह बताई जा रही है. हालांकि अभी तक सोनाली फोगाट के फार्म हाउस (Sonali Phogat Farmhouse) और घर को पुलिस ने सील नहीं किया है. परिवार द्वारा सुधीर सांगवान पर लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि सोनाली के फार्म हाउस और घर में अहम सबूत और दस्तावेज हो सकते है. इन प्रॉपर्टी को अभी तक सील किया जाना चाहिए था क्योंकि यहां सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि गोवा पुलिस के इंतजार में ही हरियाणा पुलिस ने सोनाली के घर में व अन्य जगहों पर मौजूद समान के साथ कोई छेड़छाड़ या जांच नहीं कर रही. सोनाली के फार्म हाउस पर उसके घर वाले रह रहे हैं. लगातार वहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. अब गोवा पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है इसको लेकर इंतजार किया जा रहा (Goa Police on sonali phogat death case) है.
सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat murder) के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम उनके फार्म हाउस से मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान लेकर फरार हो गया था. इसी बात को लेकर सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने सुधीर सांगवान पर शिवम के जरिए यह सब सामान गायब करवाने के आरोप लगाए थे. मामले में सोनाली के भाई वतन ढाका की तरफ से शिकायत भी पुलिस को सौंपी गई थी.
इसके बाद हिसार सदर पुलिस स्टेशन में इस मामले में आरोपी शिवम और सुधीर सांगवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. सदर पुलिस का कहना है कि वह शिवम की तलाश कर रहे हैं. अभी पुलिस सोनाली के फार्म हाउस पर इस मामले की जांच करने के लिए नहीं गई है. बताया जा रहा है कि शिवम रोहतक जिले का रहने वाला है. अभी कुछ ही दिन पहले ही सुधीर सांगवान ने उसे फार्म हाउस पर अकाउंटेंट के तौर पर रखा था.