हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के संत नगर वाले घर पहुंची गोवा पुलिस, होगी प्रॉपर्टी की लैंड लीज मामले की जांच - Sonali Phogat Death Case

सोनाली फोगाट की मौत मामले में जांच के लिए गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची है. गोवा पुलिस आज सोनाली फोगाट के संत नगर वाले घर पहुंची (Goa Police Reach Sonali Phogat House) है. आज टीम सोनाली फोगाट के संत नगर वाले घर और शहर की तहसील में सर्च ऑपरेशन (Goa Police Search Operation Sant Nagar Hisar) चलाएगी. इस दौरान सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की भी जांच होगी. इसके बाद डीड की जांच के लिए गोवा पुलिस तहसीलदार ऑफिस जाएगी.

Sonali Phogat House Santnagar Hisar
सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंची गोवा पुलिस

By

Published : Sep 1, 2022, 11:31 AM IST

हिसार: सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस की जांच जारी है. गोवा पुलिस आज सोनाली फोगाट के संत नगर वाले घर पहुंची (Sonali Phogat House Santnagar Hisar) है. आज टीम सोनाली के संत नगर स्थित घर और शहर की तहसील में सर्च ऑपरेशन चलाएगी. इस दौरान सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी की लैंड लीज डीड की भी जांच (Sonali Phogat Property Land Lease Deed) होगी. इसके बाद डीड की जांच के लिए गोवा पुलिस तहसीलदार ऑफिस जाएगी.

बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस तहसील से सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी (Sonali Phogat Property) संबंधी रिकॉर्ड इसलिए लेगी क्योकि सोनाली के परिवार के उन दावों की सच्चाई को खंगाला जाएगा जिसमें सोनाली की प्रॉपर्टी को लीज पर लेने के लिए सुधीर सांगवान द्वारा दस्तावेज तैयार करवाने की बात कही गई है. हिसार में सर्च पूरी करने के बाद टीम गुरुग्राम के लिए रवाना होगी. गुरुग्राम में भी सोनाली के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सर्च होगी. गोवा पुलिस गुरुग्राम में सोनाली फोगाट की कार की भी जांच कर सकती है. सोनाली की यह कार ग्रीन सोसाइटी गुरुग्राम की पार्किंग में खड़ी है. इसके अलावा गोवा पुलिस सुधीर सांगवान से फ्लैट और गाड़ी की चॉबी लेकर आई है क्योंकि वहां से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि बीते बुधवार को गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के फार्म हाउस की तलाशी ली (Sonali Phogat Farm House Hisar) थी. गोवा पुलिस ने यह पूरी सर्च सोनाली के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में की. गोवा पुलिस ने अपनी इन्वेस्टिगेशन में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा को भी शामिल किया है. टीम बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे सोनाली के फार्म हाउस पहुंची और शाम 6 बजे वहां से निकली.

दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद बुधवार शाम को गोवा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta) ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है प्रक्रिया जारी है. उन्होंने हेड क्वार्टर को अभी तक की जांच-पड़ताल को लेकर सूचित कर दिया है. आगे वहां से आदेश आने पर जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

पुलिस इस्पेक्टर ने कहा कि अभी तक हमने जो भी जांच (Goa Police Inspector on sonali Phogat death) किया है. आगे चलकर और भी इस मामले में जांच करेंगे. बता दें कि गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) को लेकर फार्म हाउस गई थी. लेकिन गोवा पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. गोवा पुलिस का कहना है कि यह जांच प्रक्रिया का हिस्सा है अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा (Goa Police Inspector Theron DCosta on sonali death) ने कहा कि सोनाली फोगाट के फार्म हाउस (Sonali Phogat Farm House) और उनके घर से क्या-क्या साक्ष्य जुटाए गए हैं. इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जांच प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बताने का प्रयास किया जाएगा. अभी कुछ भी कहने से जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप लगाए (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) थे. इसके अलावा एक अन्य शख्स सुखविंदर का भी नाम आया. बताया गया कि सोनाली फोगाट इन्हीं दोनों लोगों के साथ गोवा गई थीं. परिवारवालों की सहमति के बाद तीसरी बार सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) हुआ था.

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया का गंभीर आरोप, उपचुनाव के चलते हुई हत्या, CBI जांच की मांग

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट फार्म हाउस चोरी मामला: आरोपी शिवम ने घरवालों से मिलकर किया बड़ा खुलासा


ABOUT THE AUTHOR

...view details