हिसार: सोनाली फोगाट मर्डर मामले (sonali phogat murder case) में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल एक गुमनाम व्यक्ति ने सोनाली फोगाट के परिवार को चिट्ठी भेजी है. जिसमें गुमनाम शख्स ने स्थानीय बीजेपी नेता पर सोनाली हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता कि चिट्ठी में लिखी बात में कितनी सच्चाई है. क्योंकि कई दिन पहले ये चिट्ठी परिवार की तरफ से गोवा पुलिस को भी सौंपी जा चुकी है.
गुमनाम चिट्ठी (sonali phogat family received anonymous letter) में लिखे अनुसार एसएसपी हिसार और डीजीपी हरियाणा को भी चिट्ठी की कॉपी भेजी गई है. चिट्ठी में लिखा गया है कि सोनाली फोगाट के मर्डर केस में बीजेपी के एक स्थानीय नेता का हाथ है. चिट्ठी में बकायदा उस नेता का नाम और पद भी लिखा गया है. चिट्ठी में कहा गया है कि सोनाली फोगाट उन नेताओं का पर्दाफाश कर देती, इसलिए सुधीर सांगवान को मोहरा बनाकर उसे 10 करोड़ रुपये दिए गए.