हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिग बॉस में शुरू हुई सोनाली फोगाट की लव स्टोरी! अली गोनी से हुआ प्यार - sonali phogat aly goni

वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाकर आई सोनाली फोगाट को अली गोनी से प्यार हो गया है. सोनाली ने शर्माते हुए कहा कि वो अली की आंखों में नहीं देख सकती हैं. सोनाली कहती हैं कि वो समझती हैं कि अली किसी और से प्यार करता है और उनके साथ रिलेशनशिप की कोई भी संभावना नहीं है.

sonali phogat aly goni
sonali phogat aly goni

By

Published : Jan 15, 2021, 7:35 PM IST

हिसार:बिग बॉस के घर में कभी प्यार, कभी तकरार देखने को मिलता रहता है. बिग बॉस का घर ऐसा है कि अगने ही पल क्या हो जाए किसी को कुछ नहीं मालूम. वहीं इस समय बिग बॉस के घर में सोनाली फोगाट के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं.

दरअसल, वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाकर आई सोनाली फोगाट को अली गोनी से प्यार हो गया है. जी हां, इस हफ्ते घर से जैस्मिन भसीन बाहर हो गईं. उनके जाने पर ना सिर्फ अली गोनी बल्कि सलमान खान भी इमोशनल नजर आए.

सोनाली फोगाट और अली गोनी.

मंगलवार का एपिसोड भी काफी हंगानमेदार रहा. एक तरफ जहां राहुल वैद्य, एजाज खान और बाकी लोग राखी सावंत से लड़ते दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन भसीन के घर से निकलते ही सोनाली फोगाट को अली से प्यार हो गया.

शो की शुरुआत में अर्शी खान राहुल वैद्य के गले लगीं और अपनी तरफ से सभी लड़ाई को खत्म किया, लेकिन कुछ देर बाद ही घर में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. अली ने राखी सावंत के साथ लड़ाई शुरू कर दी. अली ने राखी से कहा कि वो ये चाहती थीं कि वो (अली) जैस्मीन भसीन से अलग हो जाए, जो हो गया.

शुरू हुई सोनाली की लव स्टोरी!

इस बीच अर्शी, सोनाली को चिढ़ा रही थीं, जब उन्हें एजाज खान और अली गोनी की आंखों में देखने के लिए कहा. हालांकि, सोनाली ने कहा कि वो एजाज के लिए ऐसा कर सकती है, लेकिन अली के लिए नहीं. अली ने जोर देकर कहा कि एजाज ने सोनाली को ऐसा करने से मना कर दिया.

इस पर सोनाली ने शर्माते हुए कहा कि वो अली की आंखों में नहीं देख सकती हैं. बाद में सोनाली ने अर्शी से कहा कि मुझे ये सब नहीं करना चाहिए ना, मुझे पहले ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ तो ऐसा हुआ है. ये बातें कहते हुए सोनाली हंसती रही और कहा कि किसी से प्यार करने में तो कोई बुराई नहीं है. अपनी ये बात कहने के बाद शो में सोनाली कहती हैं कि वो समझती हैं कि अली किसी और से प्यार करता है और उनके साथ रिलेशनशिप की कोई भी संभावना नहीं है.

क्या सोनाली का ये आखिरी हफ्ता होगा?

सोनाली फोगाट इस हफ्ते 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. सोनाली फोगाट के साथ-साथ नॉमिनेट सदस्यों की लिस्ट में रुबीना , निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य के नाम शामिल हैं. सोनाली फोगाट को बाकी लोगों की तुलना में सबसे कम वोट मिल रहे हैं.

कम वोटों के आधार पर हो सकता है कि इस हफ्ते सलमान खान के शो से सोनाली फोगाट का ही पत्ता साफ हो जाए. वहीं जबसे सोनाली फोगाट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं, तबसे वो हर किसी के साथ लड़ाई करती हुई दिख रही हैं. निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला और रुबीना के साथ उन्होंने बिना सिर-पैर की लड़ाई की है.

ये भी पढे़ं-बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की बिग बॉस 14 में हुई धमाकेदार एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details