हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हिसार के मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ जड़ने और चप्पल मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस मामले पर सोनाली फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मीडिया से बात करते हुए सोनाली फोगाट ने कहा कि उनकी जगह अगर कोई और महिला भी होती तो वो भी यही करती. सोनाली फोगाट ने आरोप लगाए कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने उनके साथ अभद्रता की थी. सोनाली की मानें तो अधिकारी ने सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि दूसरी महिला मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी.
सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने पर सोनाली फोगाट ने दी सफाई. सोनाली फोगाट ने आगे कहा कि उनकी अधिकारी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन अधिकारी ने जो भी अकेले में उनसे कहा वो बर्दाश्त के लायक नहीं था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. सोनाली फोगाट ने कहा कि वो अधिकारी के खिलाफ पुलिस थाने में भी शिकायत करेंगी.
ये भी पढ़िए:सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, चप्पलों से भी पीटा, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो हिसार के बालसमंद गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बालसमंद गांव में मार्केट कमेटी हिसार का सब परचेज प्वाइंट है. जहां पर परचेजिंग का कार्य चल रहा था. वहां बीजेपी नेता सोनाली फोगाट पहुंची थी, जहां उनकी अधिकारी से कहासुनी हुई थी.
कौन हैं सोनाली फोगाट ?
- सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं
- सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
- सोनाली एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं
- सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
- सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है
- सोनाली टिक टॉक पर भी काफी फेमस हैं