हिसार:आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट ने मतदान कर दिया है. उन्होंने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. बता दें कि सोनाली फोगाट कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं.
टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने किया मतदान, देखें वीडियो कौन हैं सोनाली फोगाट?
- सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
- सोनाली फोगाट की दो बहन और एक भाई है
- सोनाली एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं
- सोनाली फोगाट का ननिहाल बालसमंद में है
- सोनाली की दसवीं तक पढ़ाई भुतनकलां में हुई है
- 12वीं के बाद सोनाली ने अपनी पढ़ाई हिसार से की
- नलवा क्षेत्र में सोनाली का ससुराल है
- सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
- सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बबीता फोगाट ने परिवार के साथ किया मतदान
आदमपुर विधानसभा सीट पर एक नजर
हिसार जिले में आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. बता दें कि भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को आदमपुर विधानसभा सीट पर कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. खुद कुलदीप बिश्नोई तीन बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं.
2014 में भी कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 1967 में भजनलाल ने इस सीट से पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से करीब 23 हजार वोट से पिछड़ गए थे.