हिसार:हरियाणा की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने केंद्र सरकार के चीनी ऐप्स को बैन करने के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि टिक टॉक और तमाम ऐसी ऐप्स जो चाइना की हैं उन पर प्रतिबंध लगाना बिल्कुल सही है. सोनाली फोगाट ने कहा कि एक तरफ तो हमारे जवान चीन से बॉर्डर पर लड़ रहे हैं, दूसरी ओर हम चीनी ऐप्स इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.
सोनाली फोगाट ने कहा कि ऐसी ऐप्स के जरिए चाइना अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. ऐसे में इंडिया को चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन हमारे ही देश से पैसे कमा रहा है और हम पर ही हमला कर रहा है. ऐसे में चीन की आर्थिक मजबूती को तोड़ना जरूरी है.
'मैंने टिक टॉक छोड़ दिया है, अब युवाओं को भी छोड़ देना चाहिए' 'युवाओं को TIK TOK छोड़ना होगा'
टिक टॉक पर लगे प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि ये ऐप कलाकारों के लिए अच्छी है, इसलिए अब भारत को ऐसी ऐप बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चाइना से भी बेहतर ऐप बनाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि चाइना की हरकतों से हमारे देश को नुकसान हो रहा है, इसलिए भारत के युवाओं को टिक टॉक छोड़ना होगा और मैंने भी छोड़ दिया है.
सोनाली फोगाट ने कहा कि हम सबको अब हमारे देश मे बना हुआ स्वदेशी चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहर से आ रही सभी चीजों पर पाबंदी लगा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चीनी ऐप्स पर सरकार ने बैन लगाकर अच्छा किया है. सोनाली फोगाटा ने कहा कि हमें चीनी ऐप्स का बहिष्कार करके अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-थप्पड़ विवाद मामला: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट गिरफ्तार, जमानत मिली