हिसार: बुधवार को हिसार के स्याहड़वा गांव में मिट्टी गिरने से कुएं में दबे किसान (Hisar Well Accident) जयपाल का शव निकाल लिया गया है. 80 घंटे की खुदाई के बाद किसान जयपाल के शव को निकाला जा सका है. जयपाल के शव को हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. किसान जयपाल का शव निकालने के लिए तीन दिन सर्च ऑपरेशन जारी रहा. चौथे दिन जयपाल का शव मिला है.
मंगलवार रात यानी रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन बचाव दल को किसान जयपाल का शव नजर आया था. बचाव दल शव से मात्र डेढ़ फीट दूर थे, लेकिन देर रात एक बार फिर मिट्टी खिसक गई. जिसकी वजह से 5 फीट तक फिर कुएं में मिट्टी भर गई. जिसमें सेना के जवान भी धंस गए. सुरक्षा उपकरणों की वजह से सेना के जवानों को तुरंत बाहर निकाला गया. रेतीली मिट्टी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही थी. बार-बार मिट्टी खिसकने से काफी परेशानी हुई. लिहाजा मशीनों की जगह हाथ से ही मिट्टी निकालने का काम किया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खराब हुई थी पोकलेन मशीन-किसान जयपाल के शव के निकालने के लिए दो पोकलेन मशीनों को मिट्टी खुदाई के काम में लगाया गया था. इस बीच ऑपरेशन के दौरान एक मशीन खराब हो गई. अचानक मिट्टी गिरने से कई जवान की जान पर बन आई थी. हालांकि जवानों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान लाउडस्पीकर से गांव में अनाउंसमेंट करवाई गई. जिसके बाद गांव के लोग 10 से 12 ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इन ट्रैक्टरों की मदद से कुएं में भरी मिट्टी को निकाला गया.