हिसार: प्रदेश में लॉकडाउन को 6 दिन हो चुके हैं. प्रशासन को इस दौरान लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. वहीं कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई भी कर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां कामगार लोगों को रोजी-रोटी का संकट आ रहा है. वहीं शादी के प्रोग्राम भी स्थगित हो चुके हैं, लेकिन जिनकी शादियां अब स्थगित नहीं हो सकती. ऐसे में दूल्हे सहित पांच लोगों को शादी में जाने कि जिला चरखी दादरी प्रशासन ने अनुमति दी है.
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के पंकज की शादी हिसार जिले में शिकारपुर गांव में तय हुई. शादी के कुछ दिन पहले ही प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया. शादी में वक्त कम होने के कारण शादी को स्थगित नहीं किया जा सकता था.