हिसार:हांसी में लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने पर सड़कों पर भीड़ बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर प्रशासन ने दूसरी बार बाजार खुलने के नियमों में बदलाव किया है. अब सुबह 8 बजे से 2 बजे के बीच ही बाजार खुलने की अनुमति है. वहीं शहर के बाजारों में नो-पार्किंग का कड़ा नियम लागू होते ही वाहनों के धड़ाधड़ चालान काटे. जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया, उनके ऊपर पुलिस का डंडा भी चला.
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का था. इसे बदलकर सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे कर दिया गया था. जो अब सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. एसडीएम ने बताया कि मेडिकल स्टोर, सब्ज़ी, फल और दूध की दुकानें सुबह आठ से शाम 6 बजे ही तक खुलेंगी.