हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: बरवाला में बाइक सवार बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या - हिसार क्राइम न्यूज

बरवाला के गांव ढाणी गारण में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़कर भी देख रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.

shopkeeper shot dead in barwala hisar
हिसार: बरवाला में बाइक सवार बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 5, 2020, 10:59 PM IST

हिसार: बरवाला के गांव ढाणी गारण में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति गांव में किराने की दुकान चलाता था. मृतक का नाम जिले सिंह है जिसको बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

इस मामले की सूचना मिलने के बाद बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दुकानदार पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार सुबह पीड़ित ने दम तोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गोलियों की आवाज सुनकर वो दुकान की तरफ भी दौड़े और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे.

हिसार: बरवाला में बाइक सवार बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या

पुलिस का कहना है कि मृतक का बेटा हिसार में हुई एक वारदात में संलिप्त था वो जेल में बंद है और इसलिए ये मामला पुरानी रंजिश का भी हो सकता है. पुलिस ने कहा कि इस मामले की बारिकी से जांच की जाएगी और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:जहरीली शराब मामला: 7 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज और 7 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details