हिसार: बरवाला के गांव ढाणी गारण में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति गांव में किराने की दुकान चलाता था. मृतक का नाम जिले सिंह है जिसको बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दुकानदार पर अंधाधूंध फायरिंग कर दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार सुबह पीड़ित ने दम तोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गोलियों की आवाज सुनकर वो दुकान की तरफ भी दौड़े और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे.