हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में दुकानदार ने ग्राहक पर किया जानलेवा हमला, मुर्गे काटने वाली छूरी से काटा

हिसार जिले में चिकन देरी से देने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद ( shopkeeper beat up customer in hisar) हो गया. इस पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुर्गे काटने वाली छूरी से ग्राहक पर हमलाकर उसे घायल कर दिया.

shopkeeper beat up customer in hisar
हिसार में दुकानदार ने मुर्गे काटने वाली छूरी से ग्राहक पर किया हमला

By

Published : Apr 4, 2023, 2:39 PM IST

हिसार: जिले के गांव खरखड़ा में दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर चिकन काटने वाली छूरी से ग्राहक की उंगलियों पर वार कर उसे घायल कर दिया. दरअसल, दुकानदार ने पीड़ित ग्राहक को चिकन देने की बात कहकर पहले किसी और ग्राहक को चिकन दे दिया था. जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. हिसार में दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुकानदार ने मुर्गे काटने वाली छूरी से ग्राहक पर हमला कर दिया. जिससे ग्राहक घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरवाला पुलिस थाना हिसार ने ग्राहक के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है. ग्राहक ओमप्रकाश (55) ने बताया कि वह गांव की एक दुकान पर चिकन लेने गया था. दुकानदार ने कहा कि कुछ ही देर में चिकन तैयार हो जाएगा और इसके बाद घर ही डिलीवरी करवा देंगे. आधे घंटे इंतजार के बाद बाद ओम प्रकाश दोबारा दुकान पर गए तो दुकानदार ने चिकन खत्म होने की बात कहते हुए बरवाला से चिकन मंगवाकर देने की बात कही. इस बात पर दुकानदार और ग्राहक के बीच में विवाद बढ़ गया.

पढ़ें :दिल्ली जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रॉले से टकराया ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

ओमप्रकाश ने दुकानदार को कहा कि उसका चिकन किसी और ग्राहक को कैसे दे दिया. चिकन की बात पर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुकान में ही बैठे एक और शख्स सोनू ने भी झगड़ा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और दुकानदार ने ओमप्रकाश के दोनों हाथों की उंगलियों पर मुर्गे काटने वाली छूरी से वार कर घायल कर दिया. ओमप्रकाश का आरोप है कि इस दौरान दुकान में बैठे सोनू ने भी उसके साथ सरिया से मारपीट की थी.

पढ़ें :नूंह में होने वाली हिंदू संगठनों की महापंचायत स्थगित, प्रशासन ने मानी मांगें

हमले के बाद ओमप्रकाश चिल्लाने हुए दुकान से बाहर आया, जिसकी आवाज सुनकर उसके दोनों बेटे भी बाहर आ गए. बेटों ने जब उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. घटना देखकर वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए. बरवाला पुलिस थाना हिसार ने ओम प्रकाश के बयान पर दुकानदार साहिल, सोनू और रोहित के पर केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details