हिसार: जिले के गांव खरखड़ा में दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर चिकन काटने वाली छूरी से ग्राहक की उंगलियों पर वार कर उसे घायल कर दिया. दरअसल, दुकानदार ने पीड़ित ग्राहक को चिकन देने की बात कहकर पहले किसी और ग्राहक को चिकन दे दिया था. जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. हिसार में दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुकानदार ने मुर्गे काटने वाली छूरी से ग्राहक पर हमला कर दिया. जिससे ग्राहक घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरवाला पुलिस थाना हिसार ने ग्राहक के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है. ग्राहक ओमप्रकाश (55) ने बताया कि वह गांव की एक दुकान पर चिकन लेने गया था. दुकानदार ने कहा कि कुछ ही देर में चिकन तैयार हो जाएगा और इसके बाद घर ही डिलीवरी करवा देंगे. आधे घंटे इंतजार के बाद बाद ओम प्रकाश दोबारा दुकान पर गए तो दुकानदार ने चिकन खत्म होने की बात कहते हुए बरवाला से चिकन मंगवाकर देने की बात कही. इस बात पर दुकानदार और ग्राहक के बीच में विवाद बढ़ गया.
पढ़ें :दिल्ली जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रॉले से टकराया ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत