हिसार: कोविड19 महामारी संकट में लोग आपसी सहयोग भी कर रहे हैं. संकट के इस दौर में हांसी शहर के कई व्यापारियों ने अपनी किराये की दुकानों का मासिक किराया माफ करने का ऐलान किया है. ऐसे व्यापारियों का एसपी ने आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि कपड़ा एसोसिएशन से जुड़ी दुकानों का 1 महीने का किराया माफ किया गया है. किराया माफ करने वाले व्यापारियों को एसपी लोकेंद्र सिंह ने गुलाब के फूल देकर सराहना की है. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सभी व्यापारियों ने किरायेदारों का किराया माफ कर भाईचारे और आपसी सहयोग की मिसाल कायम की है. ये काबिले तारीफ है.