हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान हुई 7 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने रोड जाम कर की डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग - हिसार परिजन डॉक्टर्स लापरवाही आरोप

हिसार के मान असपताल में एक 7 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

hisar seven year old child died
इलाज के दौरान हुई 7 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Jan 23, 2021, 8:04 PM IST

हिसार: शहर के कैंप चौक पर स्थित मान अस्पताल में हुए एक 7 साल के बच्चे की मौते के मामले में डॉक्टर गुरप्रताप सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. डॉ. गुरप्रताप सिंह और स्टाफ के अन्य डॉक्टर्स पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं.

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है. मृतक बच्चे के गुस्साए परिजन डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल के पास चौक पर पांच घंटों तक धरने पर बैठ रहे.

इलाज के दौरान हुई 7 साल के बच्चे की मौत

मृतक बच्चे के दादा का कहना है कि वो अपने पोते की आंख का इलाज करवाने के लिए मान अस्पताल आए थे और यहां उसका इलाज किया जा रहा है था. लेकिन बच्चे को दवाइयों का ओवर डोज देने की वजह से उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत होने के बावजूद डॉक्टर्स ने उन्हें बिना बताए बच्चे को जिंदल अस्तपाल रेफर कर दिया. जिंदल अस्पताल जाने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर वापस मान अस्पताल भेज दिया. मृतक बच्चे के दादा का कहना है कि मान अस्पताल के डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से ही उनके पोते की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:रंजिश: दोस्त को पहले शराब पिलाई, अपनी गाड़ी बिठाया और गला घोंटकर कर दी हत्या

वहीं परिजनों का हंगामा देख डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस नेता बंजरग दास गर्ग समेत कुछ वकीलों ने भी परिजनों का समर्थन कर डॉक्टर्स की गिरफ्तारी की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details