हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका - हिसार फ्रंटलाइन वॉरियर्स कोरोना टीका

हिसार में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में हिसार में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

corona vaccination start hisar
corona vaccination start hisar

By

Published : Feb 9, 2021, 5:10 PM IST

हिसार:सोमवार को जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, एसीयूटी अंकिता चौधरी व एएसपी उपासना ने सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोविशील्ड वैक्सीन 0ï.5 एमएल की डोज लेने के बाद सभी ने आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिताया.

ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

आब्जर्वेशन रूम से निकलने के बाद उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से बिना किसी आशंका के कोविड वैक्सीन लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने से पूर्व काफी समय तक उन्होंने चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं. अपने अनुभव के आधार पर वे कह सकती हैं कि कोरोना वैक्सीन अभी तक सुरक्षित वैक्सीन में से एक है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना वैक्सीन अभियान, 77 सेंटर पर लगाया गया टीका

उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें, देश में तैयार कोवैक्सीन और कोविशील्ड पूरी तरह से विश्ववनीय है. अभी तक प्रथम व द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन की डोज लेने वाले किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है. उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन से कोरोना को जड़ से समाप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि 28 दिन के बाद वे दोबार से कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लेंगी.

ये भी पढ़ें:करनाल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका

पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें किसी भी तरह कोई दिक्कत या असहजता नहीं हुआ है. कोरोना महामारी को मात देने के लिए नियमों की पालना के साथ-साथ वैक्सीन भी जरूरी है. वैक्सीन की डोज लेने के बाद निश्चित तौर पर किसी के भी आत्मविश्वास में वृद्घि होती है. वैक्सीन के दुष्प्रभाव ना के बराबर हैं.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: अनेक फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details