हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: दूसरे दिन भी जारी बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन - हिसार बिजली कर्मचारी प्रदर्शन

कई मांगों और समस्याओं को लेकर बिजली कर्मचारी दो दिन से धरने पर बैठे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी और प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

second day of strike of power department workers in hisar
हिसार: दूसरे दिन भी जारी बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2020, 12:29 PM IST

हिसार:हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की विद्युत नगर यूनिट के कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारी कई मांगों को लेकर एचवीपीएनएल टीएस के एक्सईएन कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.

सर्कल सचिव सुभाष चंद्र ने कहा कि कर्मचरियों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं. यूनियन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग लगातार उठा रही है. इसके बावजूद अधिकारियों का रवैया उदासीनतापूर्ण है.

ये भी पढ़िए:यहां से हरियाणा में एंट्री करेंगे राहुल गांधी, इंतजार में कांग्रेस कार्यकर्ता

उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी कई बार मांगों और अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी उनकी मांगों को पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अगर इस बार उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों और प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details