हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University of Science and Technology) हिसार में कोरोना वायरस(Corona Virus) के कारण जान गवांने वालों के आश्रितों के लिए यूजीसी (UGC) अप्रूड कोर्साें में सीटें आरक्षित की गई है. ये सीटें सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी.
वहीं अब विश्विद्यालय इस वर्ष इन सीटों पर दाखिला लेने विद्यार्थियों की आधी से पूरी तक फीस माफ भी रहेगी. विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के आश्रितों लिए यूजीसी कोर्सों में एक-एक अतिरिक्त सीट आरक्षित की थी. हिसार जिले में जीजेयू (GJU) लगातार अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभा रहा है.
ये भी पढ़ें:हिसार: 'देसी कलाकार' ऐप से टिक टॉक को मिलेगी टक्कर, GJU के छात्रों ने की तैयार
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण जिन परिवारों पर दुख का गहरा पहाड़ टूटा है, इस घड़ी में विश्वविद्यालय उनके साथ है. विश्विद्यालय ने निर्णय लिया है कि इन सीटों पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की आधी या पूरी फीस भी माफ की गई जाएगी. आधी या पूरी फीस माफ करने का निर्णय विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति के आंकलन के आधार पर लिया जाएगा.
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अचानक बिखरे परिवार में विद्यार्थी कई बार परीक्षाओं में अपेक्षित नम्बर नहीं ले पाता, जिसके चलते प्रवेश परीक्षाओं में भी ऐसा विद्यार्थी सही प्रदर्शन नहीं कर पाता है. इन हालातों में विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को समझते हुए उन्हें समूचित शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है.
ये भी पढ़ें:GJU के छात्रों ने तैयार की 'स्मार्ट कार', शराब पीकर चलाई तो हो जाएगी बंद
कोरोना ने कई परिवारों से न केवल उनके परिजनों को छीन लिया है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी कमजोर किया है. इसीलिए विश्वविद्यालय ने इस बार ऐसे विद्यार्थियों से फीस न लेकर उन्हें आर्थिक सहारा देने का काम किया है.