हिसार:जिले के उकलाना गांव में मंगलवार को छात्रों से भरी स्कूली बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने से स्कूल बस बीच सड़क में पलट गई. बस के पलटते ही स्कूली छात्रों की चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की मदद से छात्रों को बस से बाहर निकाला गया, हिसार सड़क दुर्घटना में 5 छात्र घायल हो गए. दुर्घटना के समय बस में करीब 40 छात्र और स्कूल का स्टाफ मौजूद था. हिसार में पिछले दो दिनों में स्कूल बस दुर्घटना के दो बड़े हादसे हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार हिसार-टोहाना मार्ग पर उकलाना गांव बाईपास पर एक निजी स्कूल की बस गांव कल्लर भैणी के पास ट्रक की टक्कर से पलट गई. हिसार में दुर्घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने ही स्कूल बस में फंसे छात्रों और स्कूल के स्टाफ को बाहर निकाला. इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी.
पढ़ें :करनाल में गर्ल्स PG के गार्ड पर कपड़े चुराने का आरोप, युवतियों ने पुलिस को दी शिकायत, आरोपी फरार
स्कूल बस में ड्राइवर की सीट के पास ईयर फोन रखे हुए मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्कूल बस ड्राइवर ने अपने कानों में ईयर फोन की लीड लगाई हुई थी, जिससे उसका ध्यान भटक गया और उसे ट्रक का होर्न सुनाई नहीं दिया. घटनास्थल पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जब वह हिसार से नरवाना की तरफ जा रहा था तो गांव प्रभुवाला के पास स्कूल बस चालक ने कट से अचानक बस को मोड़ दिया. जिसके कारण स्कूल बस पलट गई.
उसने काफी होर्न बजाए और अपने ट्रक को रोकने की कोशिश भी की लेकिन बस चालक द्वारा जल्दी सड़क क्रॉस करने की लापरवाही के कारण हादसा हो गया. सड़क के बीचो-बीच पलटी स्कूल बस से हिसार थाना मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने क्रेन की सहायता से स्कूल बस को हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरु हो पाया. उकलाना मंडी स्थित प्राइवेट स्कूल की बस मंगलवार की सुबह छात्रों को लेने के लिए प्रभुवाला गांव जा रही थी.
पढ़ें :फरीदाबाद में फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई, नकली पनीर बेचने की सूचना पर दुकान पर मारा छापा
गांव कल्लर भैणी निवासी संदीप ने बताया कि वह कॉलेज जाने के लिए मंगलवार की सुबह गांव के बस स्टैंड पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था. इसी दौरान उसे पता चला कि गांव के पास एक ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी है. इसके बाद वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा और स्कूल बस में फंसे छात्रों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. संदीप ने बताया कि स्कूल बस के ड्राइवर ने कानों में ईयर फोन की लीड लगाई हुई थी, जिससे उसे ट्रक का होर्न सुनाई नहीं दिया और उसने बस को बिना आगे-पीछे देखे ही मोड़ दिया और यह हादसा हो गया.