हिसार: हांसी बाजारों में रात के समय सफाई को लेकर आदेशों के 40 दिन के बाद काम शुरू हुआ है. परिषद द्वारा बाजारों में रात के समय सफाई शुरू करवा दी गई. सफाई कर्मचारी रात आठ बजे बाजारों में पहुंचे और सफाई की. रात के समय सफाई को लेकर 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इनके साथ एक ट्रैक्टर ट्राली भी रहेगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 शुरू हो गया है. परिषद की पूरी कोशिश है कि सर्वेक्षण में अपनी अच्छी रैंकिंग बनाए. इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं. परिषद द्वारा फिर से रात में बाजारों की सफाई करवाई जाएगी. सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई. जो प्रतिदिन मुख्य बाजारों में रात के समय सफाई करेंगे. रात के समय सफाई के लिए 40 दिन पहले कार्यकारी अधिकारी ने 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी. तब रात में सफाई नहीं हुई.