हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स - सतरोल खाप दूध दाम बढ़ाने का फैसला

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. जिसके बाद सतरोल खाप ने ये फैसला किया है कि डेयरी और दूध के केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर दूध दिया जाएगा.

satrol-khap-hisar-decided-hike-milk-prices-100-rupees-a-liter-from-1-march-2021
satrol-khap-hisar-decided-hike-milk-prices-100-rupees-a-liter-from-1-march-2021

By

Published : Feb 27, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:18 PM IST

हिसार: एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ किसानों ने भी अलग तरीके से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने का फैसला किया है. दरअसल नारनौंद में सतरोल खाप ने किसान आंदोलन के समर्थन में अहम बैठक की. बैठक में फैसला किया गया कि किसान 1 मार्च से दूध 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचेंगे.

नारनौंद के दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में ये अहम फैसला किया गया. सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान और प्रवक्ता फुल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में खाप ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तीन महीने हो गए, लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही.

सतरोल खाप ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. जिसके बाद सतरोल खाप ने ये फैसला किया है कि डेयरी और दूध के केंद्रों में 1 मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर दूध दिया जाएगा. वहीं गरीब आदमी और स्थानीयों को दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है. बता दें कि सतरोल खाप एक बड़ी खाप है और किसानों के समर्थन में पहले भी कई फैसले ले चुकी है.

हरियाणा में 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध

ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

सतरोल खाप ने ये भी कहा कि खाप का फैसला फैसला ना मानने वालों पर 11 हजार रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा. खाप के सदस्यों ने कहा कि जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे, वैसे-वैसे किसान दूध का दाम बढ़ाएंगे. इसके अलावा खाप ने जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का गांव में घुसने पर बैन लगाया है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details