हिसार:8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगी. इसकी जानकारी सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव दी. कर्मचारियों का ये विरोध सरकार की गलत नीति और असफलता को लेकर होगा. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल से पहले कर्मचारी संघ खट्टर सरकार को हड़ताल की नोटिस देगी.
8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
हड़ताल को लेकर 20 दिसम्बर को प्रदर्शन करते हुये उपायुक्त के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. आपको बता दें कि नारनोंद में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक हुई थी. ये बैठक शहीद भगत सिंह पुस्तकालय मे की गई थी, जिसकी अध्यक्षता ब्लाक सचिव मास्टर योगेन्द्र सिंह ने की थी.
8 जनवरी से सर्व कर्मचारी संघ की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, देखें वीडियो मोदी सरकार की नीति के खिलाफ होगा हड़ताल
कर्मचारी नेता धर्मबीर फोगाट ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार की कर्मचारी, आम जनता, निजी करण और आउटसोर्सिंग की नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने रेलवे, बीमा, ऑर्डिनेंस कंपनियां, भारत पैट्रोलियम, रक्षा ,कोयला, उर्जा के क्षेत्र को बड़े पूंजीपति घरानों के हाथों में सौंपने का काम किया जा रहा है.
सरकार पर निजीकरण का आरोप लगाया
आम जनता को किसी भी प्रकार से रियायत नहीं दी जा रही है. लगातार पूंजीपरस्त नीतियों को लागू करते हुए मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाई जा रही है. जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा की सभी सरकारी उपक्रमों का प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देते हुए कर्मचारीयो को नौकरी से निकालने के फरमान जारी किए जा रहे.
ये भी जाने- यात्रीगण कृपया ध्यान दें... सर्दी और कोहरे के चलते रेलवे ने जनवरी तक रद्द की ये 14 ट्रेनें
असली मुद्दे पर जनता का ध्यान हटाकर गलत दिशा मे भटकाया जा रहा है. बेरोजगारी दर मे हरियाणा लगातार पिछडता जा रहा है. आम आदमी को मूलभूत सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.