हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सर्व कर्मचारी संघ के कच्चे कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - हरियाणा में प्रदर्शन

सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव की उपायुक्त से उनकी मुलाकात हुई. उपायुक्त ने उनकी मांगों पर आश्वासन दिया है.

सर्व कर्मचारी संघ

By

Published : Sep 14, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 1:05 PM IST

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कच्चे कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिनमें

  • सचिवालय में क्रेच रूम
  • महिलाओं के लिए विश्राम गृह
  • 2000 कर्मचारियों के लिए डिस्पेंसरी की सुविधा
  • धरना स्थल को खाली करवाने की मांग
  • पार्ट टाइम से रेगुलर हुए कर्मचारियों को ज्वाइन करवाने की मांग
  • 18 महीने से काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन देने की मांग

इन सब मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसको लेकर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है.

सर्व कर्मचारी संघ के कच्चे कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

डीसी रेट 6 रुपये से 30 रुपये तक बढ़ाए

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों की मुख्य मांगे और डीसी रेट बढ़ाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. जिसके बाद 4 सितंबर को दोबारा उपायुक्त को नोटिस दिया गया, लेकिन उपायुक्त ने उनसे मिलना उचित नहीं समझा. जिसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने जिला सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. सुरेंद्र यादव ने बताया कि उपायुक्त महोदय ने कल आनन-फानन में डीसी रेट बढ़ाया जो 6 रुपये से लेकर 30 रुपये तक बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में अनुभव के आधार पर कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है. जिस की तर्ज पर हिसार में भी कच्चे कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाना चाहिए.

ये पढ़े- भिवानी: यूनिवर्सिटी की जगह स्कूल में लगी क्लास तो छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

कई मांगो के लेकर दिया आश्वासन

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उपायुक्त से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने आश्वासन दिया है कि डीसी रेट पर यदि कुछ खामियां हैं तो उन पर विचार किया जाएगा. इसके लिए 10 दिन का समय दिया गया है. वहीं अन्य मांगों को लेकर भी उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details