हिसार: जाट धर्मशाला में संयुक्त जल संघर्ष समिति की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. बैठक में नहरी पानी के मुद्दे पर सरकार के साथ 20 मांगों पर हुए समझौते की समीक्षा की गई.
संयुक्त जल संघर्ष समिति की हिसार में बैठक
संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार ने बताया कि सरकार के साथ जो 20 बिंदुओं पर समझौते हुए थे, उनमें से 3 बिंदुओं पर सरकार अभी तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है. खनोरी हेड से 225 क्यूसिक पानी देना, बरवाला ब्रांच, बालसमंद ब्रांच की रिमॉडलिंग करना और सिरसा ब्रांच को नीचा करने का काम अभी तक बकाया है.
किसानों ने मांगों पर की समीक्षा बैठक
इसके साथ ही कि खनोरी हेड पर रेजिंग करवाने के लिए पंजाब सरकार को पैसा और राजस्थान की तरफ से एनओसी देने की बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है. इसके इलावा बरसाती सीजन में लगातार पानी देने के लिए भी सरकार कोई पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाई है.