हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल, कर्मचारी बोले- सैनिटाइजर डालने से साफ हो जाता है पानी - हिसार जोहड़ पानी सैनिटाइजेशन वीडियो

वायरल हुए वीडियो में कुछ व्यक्ति तीन ट्रैक्टर में सैनिटाइजेशन के लिए जोहड़ के गंदे पानी को भरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद इसी पानी से ट्रैक्टरों के जरिए पूरे गांव में सैनिटाइजेशन किया गया.

johad water sanitization hisar
जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल

By

Published : May 14, 2021, 10:18 AM IST

हिसार:पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं, जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने शहर और गांव में सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिए हैं. लगातार प्रशाशन सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है. वहीं इस बीच हांसी के एक गांव में जोहड़ के पानी से सैनिटाइजेशन करने का वीडियो वायरल हुआ है.

हांसी के शेखपुरा गांव में सैनिटाइजेशन के लिए गांव के जोहड़ के गंदे पानी का इस्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करते हुए बताया कि कोरोना से लड़ने की ये हकीकत है कि गंदे पानी से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

जोहड़ के गंदे पानी से गांव में सैनिटाइजेशन का वीडियो वायरल

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बीपीएल परिवार के कोरोना मृतकों को दो लाख का कवर देगी सरकार, इस तारीख तक करना होगा आवेदन

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इसे थामने के लिए गांव में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. शेखपुरा गांव में भी कई पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. वायरल हुए वीडियो में कुछ व्यक्ति तीन ट्रैक्टर में सैनिटाइजेशन के लिए जोहड़ के गंदे पानी को भरते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद इसी पानी से ट्रैक्टरों के जरिए पूरे गांव में सैनिटाइजेशन किया गया. सैनिटाइजेशन कर रहे कर्मचारी वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गंदे पानी में सैनिटाइजर डालने के बाद उसकी गंदगी खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़िए:डेडलाइन के बाद भी अधूरा 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण, ना बिजली पहुंची, ना ऑक्सीजन

ग्रामीणों का कहना है कि इसी जोहड़ में पूरे गांव का गंदा पानी आता है. इसके अलावा मवेशी भी इसी पानी से नहाते हैं और अब इसी पानी से गांव में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details