हिसार :फरीदपुर के संदीप आर्य ने लखनऊ कैंट में आयोजित वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता में लगातार 36 घंटे 21 मिनट सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. संदीप आर्य जब हिसार पहुंचे तो उनका लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. गौरतलब है कि इससे पहले भी सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड (17 घंटे 30 मिनट ) भी संदीप के ही नाम था जो कि उन्होंने कोटा में बनाया था.
6 महीनों से लगातार 5 घंटे कर रहे थे अभ्यास
संदीप आर्य रिकॉर्ड को बनाने के लिए पिछले 6 महीनों से प्रतिदिन लगातार 5 घंटे का अभ्यास करते रहे थे. प्रतियोगिता से लगभग 5 दिन पहले भोजन छोड़कर केवल जूस का सेवन किया. प्रतियोगिता के दौरान 36 घंटे के रिकॉर्ड में उनका 14 किलो वजन कम भी हुआ. अमेरिका से आई टीम ने सूर्य नमस्कार को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया. यह रिकार्ड बनाकर संदीप आर्य ने फरीदपुर हिसार हरियाणा का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है.
हिसार के संदीप आर्य ने सूर्य नमस्कार करने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इसे भी पढ़ें: ये है फौजियों का गांव जाटूसाना, हर युद्ध में इस गांव के जवानों ने दिया है योगदान
2010 से स्वामी रामदेव के संपर्क में हैं संदीप आर्य
संदीप ने बताया कि वह 2010 से स्वामी रामदेव के संपर्क में हैं उनसे उन्हें प्रेरणा मिली है कि देश बार फिर विश्व गुरु बने. संदीप आर्य ने कहा कि यदि हम एलोपैथी को छोड़कर आयुर्वेद की तरफ ध्यान देंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे. रिकॉर्ड बनाने से पहले आई दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 6 महीने पहले उनके घुटने की नाड़ी ब्लॉक हो गई थी जिसके बाद यह समस्या दूर हो गई.
भारत स्वाभिमान जिला हिसार के प्रभारी मुकेश ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव ने योग की अलख जगाई है जिससे नौजवान प्रेरित हुए हैं. संदीप आर्य इनमें से एक आदर्श युवाओं के तौर पर हैं. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति 1 घंटे भी व्यायाम नहीं कर पाता लेकिन संदीप आर्य का लगातार 36 घंटे 21 मिनट सूर्य नमस्कार करना छोटी उपाधि नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे भी वह अपेक्षा रखते हैं कि वे लगातार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते रहे.