हिसार:भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से संचालित प्रशिक्षण केंद्र हिसार में आवासीय एवं गैर आवासीय सुविधा के लिए खिलाड़ियों की चयन किया. ये तीन दिवसीय प्रक्रिया हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गिरी सेंटर में सम्पंन हुई. 4 से 6 फरवरी तक चली ट्रायल में हरियाणा के विभिन्न जिलों के करीब 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
वहीं चयन प्रक्रिया में आए खिलाड़ियों ने कहा कि ट्रायल में चयन होने पर सरकार द्वारा काफी सुविधाएं मिलेगी, जिससे वो अपने खेल को अच्छी तरह से निखार सकते हैं और बेहतरीन खेलकर देश के लिए मेडल प्राप्त करेंगे. अधिकारी और बाक्सिंग कोच पुनम बेनीवाल ने जानकारी दी कि साई ट्रेनिंग सेंटर के लिए ट्रायल चल रहे है. साई ट्रेनिंग सेंटर की स्ट्रेंथ लगभग 220 है वहीं लगभग 180 खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उन्होंने बताया कि जिसमें 60 डीपीएस वहीं 160 को रेजिडेंशियल में रखा जाएगा.