हिसार:प्रदेशभर में राष्ट्रिय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर 'रन फॉर यूथ मैराथन' का आयोजन किया गया. हिसार जिले में हजारों युवा और शहरवासियों ने दौड़ लगाई. मैराथन को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने महाबीर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाय मैराथन महाबीर स्टेडियम से रानी लक्ष्मीबाई चौक, आईजी चौक से गुजरते हुए मैराथन राजगढ़ रोड पर राजकीय महाविद्यालय के सामने से होते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 में प्रवेश किया. विश्वविद्यालय के अंदर से होते हुए वापस महाबीर स्टेडियम पहुंची.
रन फॉर यूथ मैराथन
मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक प्रबंध किए गए. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानदं के आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना और उनसे उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना था. युवा नशे, कुरूतियों से दूर रहकर हिंदुस्तान की संस्कृति के अनुसार बड़े बुजुर्गों और महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखे जो स्वामी विकानंद के आचरण में शुमार था. इसके बाद जिला सभागार में मुख्यमंत्री ने युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधिक किया.
महापुरुषों के बोध से दूर होगा नशा
नशे को रोकने के लिए रणवीर गंगवा से सरकार के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसका सारा जिम्मा युवाओं और अभिभावकों को दे दिया. उन्होंने कहा कि युवा कहीं भी यदि कोई नशा बेचता या फैलता है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें और माता-पिता बच्चों को महापुरुषों के आदर्शों का बोध कराए नशा स्वयं दूर हो जाएगा.
सीआईडी को लेकर नहीं कोई विवाद
वहीं रणबीर गंगवा ने अनिल विज और मुख्यमंत्री के मध्य सीआईडी को लेकर चल रही खींचतान पर कहा कि मीडिया की देन है. शायद उन्होंने मिडिया के सामने गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से दिए गए बयान नहीं सुने, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीआईडी हमेशा गृह मंत्रालय के अधीन होती है. गृह मंत्री को रिपोर्ट करता है. वहीं उन्होंने कहा था की यदि सीआईडी मुख्यमंत्री के अधीन आती है तो इसका फैसला संवैधानिक रूप से मंत्रिमंडल की बैठक में किया जाना चाहिए.