हिसार: रोटरी क्लब ने जिला सामान्य अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगों के लिए शेड लगाया है. रविवार को विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हिसार रोटरी क्लब को बधाई दी और कहा कि रोटरी क्लब का ये काम बहुत सराहनीय है. लोगों को संकट के समय एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.
विधायक ने कहा कि रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता व उनकी टीम बधाई व प्रशंसा की पात्र है. हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि स्थानीय सामान्य अस्पताल में जिन लोगों को कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए धूप में खड़ा होना पड़ता था. अब शेड लगने से उन्हें राहत मिलेगी.
डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में आम नागरिक पर इसका काफी असर पड़ा है. इस दौर में सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं ने दिल खोलकर समाजहित में सेवा कार्य किए हैं. इसी तरह रोटरी हिसार भी काफी समय से जनहित व समाज सेवा के कार्यों में लगा हुआ है.