हिसार:जिले में सोमवार दोपहर एक बैंक में गन प्वाइंट पर 15 लाख रुपए की लूट (bank loot in hisar) हुई है. कार में आए पांच हथियारबंद बदमाशों ने आजाद नगर क्षेत्र में सीआर लॉ कॉलेज के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को भी बंधक बना लिया. इसके बाद ग्राहकों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए ताकि वे पुलिस को सूचना न दे सकें.
हरियाणा: यूनियन बैंक में 15 लाख की लूट, बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को भी बनाया बंधक
हरियाणा के हिसार जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 15 लाख की लूट (bank loot in hisar) हुई है. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी बंधक बनाया और लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.
bank loot in hisar
इसके बाद बदमाश करीब 12 मिनट में 15 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए. लुटेरों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है. पुलिस अधिकारी बैंक में पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कैश वैन से पौने 3 करोड़ की लूट, बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली
Last Updated : Apr 18, 2022, 3:17 PM IST