हिसार: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने किसान आंदोलन के समर्थन में बस स्टैंड परिसर में धरना दिया. धरने में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सर्व कर्मचारी संघ के हिसार ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र मान ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा शुरू से ही किसान आंदोलन का सहयोग और समर्थन कर रहा है.
उन्होंने कहा कि किसानों की सारी मांगें जायज हैं. केंद्र की मोदी सरकार को अन्नदाता की आत्मा की आवाज सुनकर तुरंत प्रभाव से इन तीनों काले कानूनों और बिजली बिल 2020 को रद्द करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को किसानों और आम लोगों को राहत देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-टोहाना में व्यापारियों ने किया भारत बंद का समर्थन, पूरे शहर के बाजार बंद
सुरेंद्र मान ने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक ढांचे को बर्बाद कर उनका निजीकरण करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि देश के सार्वजनिक ढांचे को बड़ी मुश्किल से पिछली सरकार ने आम जनता के सहयोग से खड़ा किया था. जिसके चलते आज देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 70 साल की मेहनत से खड़ी की गई सरकारी कंपनियों और विभागों को अपने चहेते पूंजीपतियों को बेचने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की सरकार इसी प्रकार से सरकारी महकमों का निजीकरण करती रही तो आम लोगों का जीना दूभर हो जाएगा और देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बेरोजगार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-भारत बंद: कुंडली बॉर्डर पर ग्रामीणों और किसानों के बीच झड़प, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्थर
सुरेंद्र मान ने कहा कि किसान पिछले 4 महीने से तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बहुत ही खतरनाक है. सुरेंद्र मान ने कहा कि अगर सरकार किसानों की बात नहीं मानती है तो उनकी यूनियन 4 तारीख को हरियाणा के मंत्री अनूप धानक के आवास का घेराव करेंगे.