हिसार: राज्य सरकार ने रोडवेज विभाग में आईएएस और आईपीएस कैडर के पदों पर आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की है. जिसके विरोध में तालमेल कमेटी के बैनर तले हिसार डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया.
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा ने कहा कि यदि सरकार ने अपने फैसले पर विचार नहीं किया तो रोडवेज के कर्मचारी एक लंबा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. प्रदेश सरकार द्वारा विभाग को सिकुड़ने की साजिश के तहत ये नियुक्तियां की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार का ये निर्णय विभागीय अधिकारियों के अधिकारों का हनन है. सरकार द्वारा विभाग में नई भर्ती नहीं कर के निजीकरण के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार सही मायनों में सरकारी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाना चाहती है. तो उसे भ्रष्टाचार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन सरकार ऐसा करने की वजाय विभाग को सिकुड़ने व निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है.