हिसार: तलवंडी राणा गांव के खेतों का मुख्य रास्ता अब पक्का होगा. इस रास्ते के सही होने के बाद किसानों और गांव के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने रोड का शुभारंभ किया.
बता दें कि ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने गांव में खेतों का मुख्य रास्ता पक्का करने का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि ये रास्ता गांव का सबसे लंबा रास्ता है जो तलवंडी से जुगलान गांव को जोड़ता है. रास्ता कच्चा होने से गांव वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
सैकड़ों किसान खेतों में ढाणी बनाकर रहते हैं. बरसात के समय रास्ते पर पानी जमा हो जाता है, जिसके बाद काफी कीचड़ हो जाता था. इससे किसान व मजदूरों का आन-जाना बंद हो जाता है. बैलगाड़ी व ट्रैक्टर का जाना भी मुश्किल हो जाता है. सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि काफी लंबे समय से गांव वालों की मांग थी कि इस रास्ते को पक्का किया जाए.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पीटीआई अध्यापकों ने नौकरी की मांग को लेकर किया मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव
अब इस रास्ते को पक्का करने का कार्य शुरू कर दिया है जिससे किसानों व ग्रामिणों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. कोहली ने बताया कि गांव की लगभग सभी सड़के पक्की कर दी हैं. अब किसानों के हित के लिए खेतों के रास्ते व पानी के खाल पक्के किए जाएंगे.