हिसार:हिसार के रेड स्केव्यर मार्केट के पास रेलवे पुल पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जब बाइक सवार दो युवकों की बाइक रेलवे पुल पर ग्रिल से टकरा गई. हिसार दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
मृतक मनोज के पिता ओम प्रकाश ने बताया कि मनोज हिसार में होटल डिजायर में सफाई का काम किया करता था. मनोज की उम्र महज 30 साल थी. सोमवार देर रात को वह होटल से काम करके अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था. मनोज भिवानी का रहने वाला था, लेकिन काम के सिलसिले में अपनी पत्नी के साथ हिसार ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर पुल पर ग्रिल से टकरा गई.
पढ़ें:यमुनानगर में शराब कारोबारी के घर NIA की रेड, देशभर के 70 ठिकानों पर की जा रही छापेमारी
जिसकी वजह से मनोज के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई थीं. मनोज के पीछे बैठे दोस्त ने बताया कि वह फोन पर बात कर रहा था. अचानक धक्का लगा और आंखों के आगे अंधेरा छा गया. दोस्त ने हिसार में सड़क दुर्घटना के बाद होटल संचालक को फोन कर घटना से अवगत कराया. होटल संचालक बाकी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल मनोज को अस्पताल भर्ती कराया. जहां पुलिस ने मनोज को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:भिवानी बोलेरो कांड: मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत, हो सकता है कोई बड़ा फैसला
3 महीने पहले हुई थी शादी: मनोज के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि मनोज की शादी पानीपत में अक्टूबर में रीना के साथ हुई थी. मनोज के दो बड़े भाई हैं और 3 बहन हैं. पिता रिटायर्ड कर्मचारी हैं. मां की मौत पहले ही हो चुकी है. वह काम के सिलसिले में पत्नी के साथ ही किराए के मकान में हिसार रह रहा था. पुलिस ने इस मामले में बयान दर्ज कर लिए हैं. शव का पोस्टमार्टम कर मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.