हिसार: हिसार के हांसी में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हिसार में दुर्घटना इतनी तेज थी कि पास से गुजर रहा बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया. हांसी सड़क दुर्घटना में क्रूजर गाड़ी और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक होटल सांझा के पास सड़क के किनारे खड़ा था. इस दौरान क्रूजर गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. क्रूजर गाड़ी में निजी कंपनी में काम करने वाले श्रमिक सवार थे. बताया जा रहा है कि क्रूजर गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई. अचानक हुए इस सड़क हादसे में उसी रोड से जा रहा बाइक चालक भी चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें :करनाल सड़क दुर्घटना में कैंटर चालक की मौत, बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, जानें पूरा मामला