हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्याज-टमाटर ने लगाया महंगाई में तड़का, आसमान छू रहे हैं ज्यादातर सब्जियों के दाम - हरियाणा सब्जियों के दाम

सब्जी मंडी में प्याज 70 रुपये किलो और टमाटर भी 60 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि शिमला मिर्च 50 रुपए तो खीरे भी अपनी अकड़ में 40 पर अड़े हुए हैं. लोगों को समझ नही आ रहा कि एकाएक इतने दाम कैसे बढ़ गए.

प्याज-टमाटर ने लगाया महंगाई में 'छौंका'

By

Published : Nov 8, 2019, 11:22 PM IST

हिसार: एक बार फिर घरों मे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दामो में उछाल आया गया है. मंडियों में इस सब्जियों के दाम बढ़ गए है. घर के जायके में अब फिर प्याज और टमाटर की कमी खलने लगी है. हांसी में एक बार फिर घरों मे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के दामों में उछाल आया गया है.

कोई भी सब्जी बनानी हो, तो उसमें स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज व टमाटर का इस्तेमाल जरुर होता है. लेकिन, प्याज-टमाटर के दाम में जो एकाएक उछाल आया है, उससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

प्याज-टमाटर ने लगाया महंगाई में 'छौंका', देखिए रिपोर्ट

लोगों का कहना है कि इसका असर उनकी रसोई पर सीधा पड़ेगा. अब वे इनका इस्तेमाल कम करेंगे. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि एकाएक इतने दाम कैसे बढ़ गए. लोगों का मानना है कि यह सब जमाखोरी के चलते हुआ है.

जानिए कितना आया सब्जियों में उछाल
सब्जियों के नामपहले प्रति किलो

अब प्रति किलो

टमाटर 40 60
गोभी 10 40
प्याज 50 70
खीरा 30 70
शिमला मिर्ज 40 60
तोरी 30 40
घीया 30 40
मूली 15 20
हरी मिर्च 30 50
बैंगन 15 20

मंडियों में इस सब्जियों के दाम बढ़ गए है. घर के जायके में अब फिर प्याज और टमाटर की कमी खलने लगी है. प्याज और टमाटर में आये उछाल से जनता की जेब ढीली होने लगी है. बता दें की आज सब्जी मंडी में प्याज 70 रुपये किलो और टमाटर भी 60 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि शिमला मिर्च 50 रुपए तो खीरे भी अपनी अकड़ में 40 पर अड़े हुए है.

इस बारे में सब्जी मंडी के दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले टमाटर और प्याज के भावों में इजाफा होने से उनकी बिक्री पर खासा असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. जिससे ग्राहक पयाज टमाटर की खरीदारी कम कर रहे है.

वहीं दुकानदार राधेश्याम ने बताया कि प्याज और टमाटर में आए रेटों में उछाल से उनके काम कम हो गया है. उन्होंने सरकार से सब्जी पर महंगाई कम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- रोहतक: लोगों की रसोई से गायब हुआ प्याज, मंडी में भी नहीं आ रहे ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details