हिसार: जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जींद के डीएसपी के गनमैन विक्रम द्वारा 16 अप्रैल 2020 में अपनी पत्नी रिंकू की हत्या के मामले में अदालत में स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई है.
मामले की जांच कर रहे डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल विक्रम से 5 दिन की रिमांड के दौरान की गई पूछताछ का ब्यौरा अदालत में पेश कर दिया है.
स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी विक्रम को पुलिस की जांच प्रक्रिया का ज्ञान है. आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर रहा है.
अदालत में पेश स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी से 5 दिन की रिमांड के बाद भी वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल बरामद नहीं करवाई गई है.
ये भी पढ़ें:गोहाना में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर बदमाश फरार
पुलिस ने आरोपी के साढ़े 4 साल के बेटे को चश्मदीद गवाह बनाते हुए अदालत में उसका बयान दर्ज करवाया है.डीएसपी ने स्टेटस रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी विक्रम यही कहता रहा कि उसने लकड़ी के सोटे से ही अपनी पत्नी की हत्या की. आरोपी ने पिस्तौल का जिक्र तक नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत
डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने नार्को टेस्ट करवाने के लिए अपनी सहमति दे दी है. बता दें कि 16 अप्रैल 2020 को रिंकू की हत्या कर दी गई थी. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले हरियाणा पुलिस में कार्यरत सिपाही विक्रम पर अपनी पत्नी रिंकू की हत्या का आरोप है.