हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: उकलाना तहसील में हर महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाएगा राजस्व दिवस - uklana rajasw diwas

उकलाना तहसील में राजस्व दिवस मनाया गया. आगे भी हर महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस मनाया जाएगा. इस दिन सभी पेंडिग कामों को निपटाया जाएगा.

uklana rajasw diwas
uklana rajasw diwas

By

Published : Mar 3, 2020, 6:04 PM IST

हिसार:हरियाणा सरकार के आदेशों पर उकलाना उप तहसील में राजस्व दिवस मनाया गया. उकलाना के नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार मंगलवार 3 मार्च को पहला राज्य दिवस मनाया गया. इसके बाद हर महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस मनाया जाएगा.

ये अधिकारी रहेंगे मौजूद

धर्मवीर नैन ने बताया कि राजस्व दिवस पर महीने भर के लंबित कार्यों का निपटान किया जाएगा. तहसील से संबंधित कोई भी कार्य राजस्व दिवस के दिन पूरा किया जाएगा. इस अवसर पर स्वयं तहसीलदार सहित कानूनगो, पटवारी और तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

उकलाना तहसील राजस्व दिवस

महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस

सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि महीने के हर पहले मंगलवार को तहसील कार्यालय में राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाए. इस दिन जो भी लंबित कार्य हैं उनका निपटान किया जाए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

गौरतलब है की सरकार ने प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस के रूप में मानाने के आदेश दिए हैं. विभाग राजस्व दिवस पर विभाग के सभी लंबित कार्यों को निपटाते हुए आमजन को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details