हिसार:हरियाणा सरकार के आदेशों पर उकलाना उप तहसील में राजस्व दिवस मनाया गया. उकलाना के नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार मंगलवार 3 मार्च को पहला राज्य दिवस मनाया गया. इसके बाद हर महीने के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस मनाया जाएगा.
ये अधिकारी रहेंगे मौजूद
धर्मवीर नैन ने बताया कि राजस्व दिवस पर महीने भर के लंबित कार्यों का निपटान किया जाएगा. तहसील से संबंधित कोई भी कार्य राजस्व दिवस के दिन पूरा किया जाएगा. इस अवसर पर स्वयं तहसीलदार सहित कानूनगो, पटवारी और तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.