हिसार: शहर के क्रांतिमान पार्क में हरियाणा पुलिस संगठन एसोसिएशन (Haryana Police Organization Association) ने बैठक की. जिसमें लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया. रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं 2017 में पुलिस कर्मचारियों को लेकर कई घोषणाएं की थी. लेकिन इन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया है. सरकार से नाराज रिटायर्ड कर्मचारी इन मांगों को लेकर करनाल में 15 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करेंगे.
रिटायर्ड कर्मचारी राज्य सरकार से पंजाब के समान वेतन, हर साल पेंशन में बढ़ोतरी, कर्मचारियों को केश लैस सुविधा के साथ ही मेडिकल भत्ता 1 हजार से 5 हजार करने की मांग कर रहे हैं. इन सभी को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी में हैं. वे करनाल में आंदोलन का बिगुल बजा सकते हैं. संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह स्याहड़वा ने बताया कि प्रदेशभर में विभिन्न विभागों के रिटायर्ड कर्मचारी गुरुवार को करनाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन करने जा रहे हैं.