हिसार:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता अहम है. सरकार और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संगठन भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. सोमवार को हिसार के श्री श्याम दीवाना मंडल ने बस स्टैंड पर मास्क वितरित किए. संस्था की तरफ से हिसार शहर में 5 हजार मास्क वितरित किए गए.
शहरभर में बांटे गए मास्क
हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम दीवाना मंडल ने शहर में 5 हजार मास्क वितरित किए हैं. नगर निगम लगातार शहर को सैनिटाइज कर रहा है. शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठन भी कोरोना के खिलाफ आगे आ रहे हैं. इस दौरान गौतम सरदाना ने लोगों को भीड़ से बचने और सावधानियां रखने की अपील की है.
हिसार में धार्मिक संस्था ने बांटे 5 हजार मास्क कोरोना से लड़ने में सभी लोग और सामाजिक संगठन एकजुटता दिखा रहे हैं. प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से कोरोना के विरुद्ध मुहिम में लगा हुआ है. हिसार में कोरोना वायरस के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घर से न निकलें. अगर कोई बाहर निकला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त
देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 550 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. हरियाणा में अबतक कोरोना के करीब 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज जारी है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.