हिसार: गुरुवार को किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और कई संगठनों से जुड़े लोगों ने रिलायंस फ्रैश और पतंजलि बिक्री केंद्र पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग देर शाम रिलायंस फ्रैश और पतंजलि बिक्री केंद्र पर पहुंचे.
लोगों ने पहले दोनों बिक्री केंद्र को जबरदस्ती बंद करवाया और फिर स्टोर के बाहर काफी देर तक खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जिन उद्योगपतियों की पूंजी मोदी सरकार के आने के बाद तीन गुणा बढ़ी है वो लोग देश की बर्बादी के जिम्मेदार हैं और ये काले कानून भी उन्हें को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं.